13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलेंडर में आग से एक ही परिवार के 10 लोग झुलसे

हादसा. तुरकौलिया के राजपुर की घटना, घायल पटना रेफर तुरकौलिया (पूचं) : खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में लगी आग से सोमवार को एक ही परिवार के 10 लोग झुलस गये. घटना थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर उत्तरी पंचायत के राजपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार सुबोध दास की पत्नी सुबह गैस चूल्हा […]

हादसा. तुरकौलिया के राजपुर की घटना, घायल पटना रेफर

तुरकौलिया (पूचं) : खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में लगी आग से सोमवार को एक ही परिवार के 10 लोग झुलस गये. घटना थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर उत्तरी पंचायत के राजपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार सुबोध दास की पत्नी सुबह गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी. इसी दौरान पाइप फटने से सिलेंडर में आग लग गयी. परिजनों के शोरगुल पर आये ग्रामीणों ने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया.
घटना में सुबोध दास की पत्नी माया देवी (40) पुत्री विनीता कुमार, रागिनी कुमारी, पुत्र रजनीश कुमार, मनीष कुमार, भतीजी रेणु कुमारी, सोनी कुमारी, रामपति देवी सहित दो अन्य आंशिक रूप से झुलस गये. सभी को रहमानिया अस्पताल में लाया गया जहां उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. सूचना पर घटना स्थल व अस्पताल पहुंचे विधायक राजेंद्र कुमार राम, एसडीएम रजनीश लाल, जिला आपदा प्रबंधक पदाधिकारी मनोज कुमार,
सीओ संजय कुमार झा अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली. वही एसडीएम श्री लाल ने पीड़ित प्रति व्यक्ति को 43 सौ का चेक प्रदान किया. इधर प्रशासनिक निर्देश के आलोक में सिविल-सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार ने सभी घायलों को सरकारी एंबुलेंस से पटना भिजवाया.
लिकेज से लगी आग
सुबोध दास ने बताया कि शनिवार को गैस खत्म होने पर दूसरा सिलेंडर लगाया था. रेगुलेटर से जोड़ने में कहीं चुक हो गयी. इस क्रम में रविवार सुबह बेटी खाना बनाने के लिए माचिस जलाया जिससे आग फैल गयी. एक दूसरे को बचाने में सभी बारी-बारी से झुलस गये. ग्रामीणों की तत्परता से घर से निकाला गया. स्थानीय लोग बताते हैं कि पाइप व रेगुलेटर के जोड़ में रिसाव था. प्रबुद्धजनों ने उज्ज्वला योजना के लाभान्वितों को गैस चूल्हा जलाने व सिलेंडर के रखरखाव के लिए प्रशिक्षण दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें