ग्राम कचहरी में कुरसी टेबल के लिए दो करोड़
कचहरी भवन के किराये में 500 रुपये की वृद्धि मोतिहारी : गांव का विवाद गांव में ही निबटाया जाये और दोनों पक्षों को सम्मानजनक बैठा कर न्याय मिले इसको ले राज्य सरकार ने कचहरी भवन में कुरसी-टेबल आदि के लिए सवा दो करोड़ रुपये का आवंटन पूर्वी चंपारण को दिया है. उक्त राशि जिला पंचायती […]
कचहरी भवन के किराये में 500 रुपये की वृद्धि
मोतिहारी : गांव का विवाद गांव में ही निबटाया जाये और दोनों पक्षों को सम्मानजनक बैठा कर न्याय मिले इसको ले राज्य सरकार ने कचहरी भवन में कुरसी-टेबल आदि के लिए सवा दो करोड़ रुपये का आवंटन पूर्वी चंपारण को दिया है. उक्त राशि जिला पंचायती राज कार्यालय से प्रखंडों को भेज दी गयी है. प्रति ग्राम कचहरी 50 हजार रुपया आवंटित किया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंचायतों में आवंटित राशि से सरपंच को कुरसी-टेबल अलमारी आदि की खरीदारी करनी है. खरीद में विभागीय नियम का पालन करना है. नियम उल्लंघन करने पर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई संभव है.
इसके अलावा जहां ग्राम कचहरी भवन नहीं है वहां किराये मद में 500 रुपये की वृद्धि हुई है. पहले यह किराया 500 रुपये था जो अब एक हजार रुपये हो गया है. फर्नीचर खरीद मद का रिपोर्ट भी विभाग को सौंपनी है. इधर मेहसी के 13 पंचायतों के ग्राम कचहरी के लिए आवंटित राशि बीडीओ के अवकाश पर रहने व नये बीडीओ के प्रभार में विलंब के कारण करीब 6.50 हजार की राशि लैप्स कर गयी है. पुन: आवंटन के लिए विभागीय स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है. राशि आवंटन के बाद ग्राम कचहरी में फरियाद लेकर पहुंचने वालों को सम्मान के साथ बैठने के लिए कुरसी उपलब्ध कराया जायेगा. कुरसी-टेबल का कोई भी सरपंच निजी उपयोग नहीं कर सकते है. ऐसी सूचना पर कार्रवाई भी संभव है.