पीएम सुरक्षा योजना : 15 लाख लोगों का खुला खाता
बैठक. आर्थिक सशक्तीकरण में आ रही तेजी : मंत्री केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने योजनाओं के विस्तार की ली जानकारी मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. अधिक-से-अधिक लोग बैंकों में खाता खोल रहे हैं. यही कारण है कि साल पूर्व पीएम सुरक्षा योजना के […]
बैठक. आर्थिक सशक्तीकरण में आ रही तेजी : मंत्री
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने योजनाओं
के विस्तार की ली जानकारी
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. अधिक-से-अधिक लोग बैंकों में खाता खोल रहे हैं. यही कारण है कि साल पूर्व पीएम सुरक्षा योजना के खाताधारियों की संख्या-5 लाख थी जो अभी बढ़कर 15 लाख हो गयी है.उक्त बातें भारत सरकार के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने कही.वे मंगलवार को समाहरणालय स्थित डाॅ राधाकृष्णन भवन के सभागार में आयोजित बैंकर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने योजनाओं के प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और सरकार की मंशा के अनुसार योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का आदेश दिया.इस दौरान शिक्षा ऋण लक्ष्य से काफी पीछे पाया गया जिस पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जतायी और निर्धारित समय पर लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया. प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव,विधायक राजेंद्र राम,सचिंद्र सिंह,विधान पार्षद सतीश कुमार,बबलू गुप्ता,एनइपी के निदेशक दुर्गेश कुमार सहित सभी बैंकों के अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
चौमुखी विकास का संकल्प : मोतिहारी. जिला भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि चंपारण का चौमुखी विकास होगा. इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्री संकल्पित हैं. बैठक में पार्टी संगठन का विस्तार किया गया.
प्रकाश अस्थाना- पार्टी प्रवक्ता
पंकज सिन्हा-अध्यक्ष सोशल मीडिया व आईटी मंच
संजीव कुमार सिंह-जिला सह प्रवक्ता
आशीष रंजन-सह मीडिया प्रभारी
रामशरण यादव-अध्यक्ष किसान प्रकोष्ट
सुनील वर्मा-जिला कार्यालय प्रभारी
डा लालबाबू प्रसाद-अपि मोर्चा प्रभारी
मार्तण्डेय ना.सिंह-युवा मोर्चा प्रभारी
अनिल राय-किसान मोर्चा प्रभारी
अरूण यादव-पंचायती राज प्रभारी
पुतुल पाठक-महिला मोर्चा प्रभारी
चंद्रकिशोर मिश्र-बुद्धिजीवि मंच प्रभारी
अनिरूद्ध-मत्स्यजीवि मंच
सुभाष कुशवाहा-सहकारिता मंच
मनोज पासवान-अजा मोर्चा