बसवरिया में सर्पदंश से युवती की गयी जान
तुरकौलिया : थाने क्षेत्र के बसवरिया गांव में सोमवार की देर रात सर्पदंश से एक युवती की मौत हो गयी. युवती की पहचान गांव के ही कपिलदेव शर्मा की पुत्री विनीता कुमारी(16) के रूप में की गयी है. उक्त युवती सोमवार की रात बिस्तर पर सोयी थी. इसी बीच सांप ने काट लिया, जहां उसकी […]
तुरकौलिया : थाने क्षेत्र के बसवरिया गांव में सोमवार की देर रात सर्पदंश से एक युवती की मौत हो गयी. युवती की पहचान गांव के ही कपिलदेव शर्मा की पुत्री विनीता कुमारी(16) के रूप में की गयी है. उक्त युवती सोमवार की रात बिस्तर पर सोयी थी. इसी बीच सांप ने काट लिया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की पुष्टि स्थानीय मुखिया सुनील टाइगर ने की है.