पूर्व मुखिया से मांगी पांच लाख की रंगदारी

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने की कटहां पंचायत के पूर्व मुखिया से अपराधियों ने पांच लाख की रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने मोबाइल फोन पर हत्या की धमकी देते हुए कहा कि यदि रुपये नहीं मिले, तो जान से मार दिया जायेगा. मुखिया ने मंगलवार को मुफस्सिल थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:12 AM

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने की कटहां पंचायत के पूर्व मुखिया से अपराधियों ने पांच लाख की रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने मोबाइल फोन पर हत्या की धमकी देते हुए कहा कि यदि रुपये नहीं मिले, तो जान से मार दिया जायेगा. मुखिया ने मंगलवार को मुफस्सिल थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है.

कटहां पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल मारुफ ने कहा कि 27 मई को 3.25 मिनट पर मोबाइल नंबर 9525861572 पर चार बार कॉल 8850492725 से आया. लेकिन, रिंग नहीं सुनाई दिया. फिर 15 जून को 7400379758 से फोन कर पांच लाख रुपया रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी.
फिर 17 जून को 9029638454 से मेरे मोबाइल पर फोन आया. पूर्व मुखिया मारुफ ने बताया कि अपराधियों ने अभी तक इन तीनों नंबर से 22 बार रंगदारी की मांग की है, जिससे मेरा परिवार दहशत में है. इधर, थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
अपराधियों ने रंगदारी को लेकर 22 बार किया फोन
रकम नहीं देने पर जान मारने की दी धमकी, दहशत में परिवार

Next Article

Exit mobile version