योग फेस्ट व सेमिनार का हुआ उद्घाटन
रक्सौल : भारतीय कस्टम कॉलोनी रक्सौल के परिसर में बुधवार को तृतीय अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह योग प्रदर्शन, योग फेस्ट, सेमिनार एवं कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन अधीक्षक (प्रभारी), सीमा शुल्क सदन, रक्सौल में दीप प्रज्वलित कर किया. इस योग दिवस के अवसर पर सीमा शुल्क सदन, रक्सौल में पदस्थापित सभी अधिकारियों ने […]
रक्सौल : भारतीय कस्टम कॉलोनी रक्सौल के परिसर में बुधवार को तृतीय अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह योग प्रदर्शन, योग फेस्ट, सेमिनार एवं कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन अधीक्षक (प्रभारी), सीमा शुल्क सदन, रक्सौल में दीप प्रज्वलित कर किया. इस योग दिवस के अवसर पर सीमा शुल्क सदन, रक्सौल में पदस्थापित सभी अधिकारियों ने भाग लिया एवं योग प्रदर्शन, योग फेस्ट, सेमिनार एवं कार्यशाला के माध्यम से योग से होने वाले जागरूकता,
शारीरिक एवं मानसिक लाभ को प्राप्त किया. दिवांशी रुंगटा ने के द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया. संबोधित करते हुए निरीक्षक प्रभारी अभिषेक कमल ने भी योग के बारे में जानकारी दी. एवं योग प्रशिक्षक दिवंशी रुंगटा को सम्मानित भी किया. श्रीप्रकाश सिंह, अधीक्षक, पीसी सुरीन, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, अखिलेश कुमार सिन्हा, निरीक्षक प्रवीण प्रभाकर, अंजनी कुमार सिन्हा, हरिनाथ राम, आशीष कुमार, संजीव कुमार वर्मा, शरद कुमार, कर सहायक अमित कुमार, हेड हवलदार अक्षय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.