मैट्रिक में फेल होने पर पिता ने बेटी को मार डाला
आरोपित पिता दो बच्चों को लेकर हुआ फरारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]
आरोपित पिता दो बच्चों को लेकर हुआ फरार
दो बहनों ने दी थी मैट्रिक की परीक्षा, एक हुई पास
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : कल्याणपुर थाने के मिरचइया गांव में सनकी पिता ने मैट्रिक में फेल होने पर बेरहमी से पीट कर बेटी की हत्या कर दी. घटना को अात्महत्या का रूप देने के लिए शव को छत में लगी कड़ी से लटका दिया, लेकिन अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो सका, क्योंकि पत्नी ने ही पुलिस में उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. इधर, आरोपित पिता अपने दो बच्चों को लेकर फरार हो गया है, जिसे पुलिस खोज रही है. जानकारी के मुताबिक,
मिरचइया गांव के रहनेवाले मनोज पांडेय की दो बेटियों अंजली (15) व अंशु (14) ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. बुधवार को रिजल्ट निकला, तो मनोज अपनी बेटियों का रोल नंबर लेकर पास के बजार में गया था, जहां से शाम को लौटा, तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर था, क्योंकि बड़ी बेटी अंजलि को गणित में कम नंबर मिले थे, जिसका वजह से वह फेल हो गयी थी, जबकि छोटी बेटी अंशु सेकेंड डिवीजन से पास हुई थी. अंजलि की मां रूबी देवी ने जो रिपोर्ट दर्ज करायी है, उसके मुताबिक रिजल्ट देख कर लौटे मनोज ने अंजलि पर गुस्सा किया था, जिसकी वजह से वह डरी-सहमी थी और कुछ देर तक रोयी भी थी, लेकिन इसके बाद सोने के लिए कमरे में चली गयी थी.
कमरे में ही मनोज ने अंजलि की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी और मौत हो गयी. इसके बाद उसके अंजलि के शव को छत में लगी कड़ी से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका, क्योंकि अंजलि के दोनों पैर जमीन पर थे.