महिला को पीटा प्राथमिकी दर्ज
मोतिहारी : लखौरा से वापस अपने घर सीतामढ़ी लौट रही एक दलित महिला को रास्ते में घेर मारपीट की गयी. इस संंबंध में सीतामढ़ी के बैरगनिया शेखौना निवासी पीड़िता रामावती देवी ने अजा/ जजा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें लखौरा के नागेश्वर प्रसाद, विनोद प्रसाद, मुनीब सहनी, महंथ सहनी व जितेंद्र सहनी को […]
मोतिहारी : लखौरा से वापस अपने घर सीतामढ़ी लौट रही एक दलित महिला को रास्ते में घेर मारपीट की गयी. इस संंबंध में सीतामढ़ी के बैरगनिया शेखौना निवासी पीड़िता रामावती देवी ने अजा/ जजा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें लखौरा के नागेश्वर प्रसाद, विनोद प्रसाद, मुनीब सहनी, महंथ सहनी व जितेंद्र सहनी को आरोपित किया है.
बताया कि बेटी की ससुराल आयी थी. उससे मिलकर वापस लौट रही थी, तो ब्रह्मस्थान के पास उक्त आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार दास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.