35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दूल्हा बने हैं धनश्याम, जोड़ी का जवाब नहीं…

रक्सौल में श्रीमद‍् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का छठा दिन आज सुदामा प्रसंग के साथ होगा कथा का समापन रक्सौल : शहर के रामेश्वर फल मंडी रोड में आयोजित श्रीमद‍्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण की रास लीला का वर्णन किया गया. इसके साथ कृष्ण विवाह की मनोरम झांकी भी प्रस्तुत की […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

रक्सौल में श्रीमद‍् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का छठा दिन

आज सुदामा प्रसंग के साथ होगा कथा का समापन
रक्सौल : शहर के रामेश्वर फल मंडी रोड में आयोजित श्रीमद‍्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण की रास लीला का वर्णन किया गया. इसके साथ कृष्ण विवाह की मनोरम झांकी भी प्रस्तुत की गयी. जिसे भक्तों ने खूब सराहा और कथा का आनंद लिया. गोवर्धन धाम से आये कथा श्रद्धेय दामोदर शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला का वर्णन करते हुए कहा कि रास का अर्थ होता है जीव और परमात्मा का मिलन. द्वापर युग में गोपियों को भगवान बड़ी आसानी से मिल गये थे यदि आज के समय में हम भी गोपी बन जाये तो हमें भी भगवान उतनी ही आसानी से मिल जायेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान की रासलीला ऐसी लीला है,
अगर उसको अपने जीवन में उतारा जाये तो हम काम को वश में कर सकते हैं. भगवान श्रीकृष्ण जब रास रचा रहे थे और स्वयं भगवान शंकर उसे देख रहे थे उस वक्त जब कामदेव वहां पहुंचे तो भगवान ने उन्हें वट वृक्ष पर उल्टा लटका दिया था. उन्होंने बताया कि भागवत में भगवान के 12 स्कंद है. इसमें पंच रास्य अध्याय में भगवान का प्राण बसता है. छठे दिन की कथा में गोपी व उद्धव संवाद का भी विस्तार से वर्णन किया गया. इसके बाद भिष्मक राजा की बेटी रुक्मिणी के साथ भगवान कृष्ण के साथ हुए विवाह की मनोरम झांकी प्रस्तुत की गयी. इस दौरान दूल्हा बने है घनश्याम, जोड़ी का जवाब नहीं भजन पर भक्त खूब झूमे. यज्ञ के आयोजक युवा समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार को सुदामा प्रसंग के साथ कथा का समापन होगा. इसके बाद सोमवार को यज्ञ की पूर्णाहुति और महा भंडारा का आयोजन किया जायेगा. मौके पर महेशचंद्र जोशी, हरदीया पंचायत के मुखिया शंभु प्रसाद, सर्वजीत प्रसाद आर्य, अनिल कुमार गुप्ता, रोहित सर्राफ, लालबाबू गुप्ता, इरशाद अहमद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels