आरोपित राणा सिंह िकया गया गिरफ्तार

मोतिहारी : पकड़ीदयाल के थरबिटिया व सिरहा सामूहिक हत्याकांड का आरोपित राणा सिंह पकड़ा गया. पुलिस ने उसको हरसिद्धि के मुरारपुर गांव से शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया.उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है. कुणाल के साथ उसके एक सहयोगी की गिरफ्तारी भी हुई है. कुख्यात कुणाल थरबिटिया पंचायत के पूर्व मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 4:46 AM

मोतिहारी : पकड़ीदयाल के थरबिटिया व सिरहा सामूहिक हत्याकांड का आरोपित राणा सिंह पकड़ा गया. पुलिस ने उसको हरसिद्धि के मुरारपुर गांव से शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया.उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है. कुणाल के साथ उसके एक सहयोगी की गिरफ्तारी भी हुई है. कुख्यात कुणाल थरबिटिया पंचायत के पूर्व मुखिया छेदी सिंह का पुत्र है. उसने थरबिटिया पंचायत के वर्तमान मुखिया माधव सहनी व उसके समर्थकों पर अंधाधुन फायरिंग की थी,

जिसमें मुखिया समर्थक अमिताभ सहनी की मौत हो गयी थी. वहीं सिरहा के भिखारी सहनी सहित उसके परिवार के चार लोगों की हत्या में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. राणा की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रहीं है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी के संबंध में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बताने सेपरहेज कर रहे है.

आरोपित राणा सिंह
बताते चले कि 21 जुलाई 2016 को मुखिया माधव सहनी अपने समर्थकों के साथ स्कारपियों से वापस गांव लौट रहे थे. इस दौरान गांव के चौराहे के पास बाइक सवार दर्जन भर अपराधियों ने स्कारपियों घेर उसपर अंधाधुन फायरिंग की थी. घटना में मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जबकि उनका समर्थक अमिताभ सहनी की मौत हो गयी थी. राणा पर मुफस्सिल व नगर थाना में भी आपराधिक मामला दर्ज है.
थरबिटिया व सिरहा सामूहिक हत्याकांड
पिस्टल व कारतूस बरामद पुलिस कर रही पूछताछ