ईदगाह में 8:30, तो मसजिद में 8:45 में अदा की गयी नमाज
रक्सौल. एक माह रोजा रखने के बाद सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार ईद की नमाज के बाद सेवइयों के लुत्फ के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. ईद के नमाज को ले अनुमंडल के सभी मसजिदों वईदगाहों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल के सभी संवेदनशील व […]
रक्सौल. एक माह रोजा रखने के बाद सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार ईद की नमाज के बाद सेवइयों के लुत्फ के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. ईद के नमाज को ले अनुमंडल के सभी मसजिदों वईदगाहों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल के सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया था. रक्सौल स्थित बड़ी मसजिद के पास सुरक्षा की कमान स्वयं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीप्रकाश व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार संभाल रहे थे. सुबह में नमाज पढ़ने के बाद मुसलिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी. वही मौके पर मौजूद एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी राकेश कुमार, बीडीओ अमित कुमार व सीओ हेमेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी.
त्योहार के अवसर पर हिंदू व मुसलिम दोनों समुदाय के लोग मिल कर खुशियां मनाते देखे गये. परंपरा के अनुसार सोमवार को बड़ी मसजिद में नमाज अदा की गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान भारत-नेपाल को जोड़ने वाली एनएच 527 डी को नमाज के वक्त कुछ देर के लिए पूर्णत: बंद कर दिया गया. साथ ही प्रशासन के द्वारा सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. नमाज के बाद बड़ी मसजिद के इमाम-व-खातीब मौलाना मो. असलम ने बताया कि इस पर्व का मुख्य उद्देश्य आपस में दिल की नफरतों को भुला कर एक दूसरे के लिए बेहतर सोच रखना है. इस मौके पर हिंदू समुदाय के लोग भी पीछे नहीं थे. वे लोग भी अपने करीबी मुसलिम भाइयों के घर जा कर सेवइयों के साथ अन्य पकवानों का लुत्फ उठाया. मो. शमीम, नौशाद अंसारी, कबीर अंसारी, आशिक अंसारी, मुन्ना अंसारी, मो. एकबाल ने बताया कि ईद मोहब्बत का पैगाम देता है.
बड़ी मसजिद के साथ-साथ लक्ष्मीपुर, इस्लामपुर, बड़ा-परेउआ, भेलाही सहित अन्य जगहो पर भी ईद की नमाज अता की गयी. इधर राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेश यादव, पूर्व नगर सभापति ओमप्रकाश गुप्ता, नगर उप सभापति काशीनाथ प्रसाद के द्वारा लोगों को नमाज के बाद ईद की शुभकामना दी गयी. इस दौरान पूर्व मंत्री सगीर अहमद के साथ अन्य मौजूद थे. इस दौरान युवा नेता सुनील कुमार गुप्ता के द्वारा मसजिद के बाहर सेवइ का भी वितरण किया गया.
नमाज के दौरान चौकस रहा प्रशासन : प्रेम व भाईचारे के पर्व के दौरान सभी ईदगाहों व नमाज स्थलों पर पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखा. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा, पुअनि मनोज कुमार, सुबोध कुमार, दिवाकर कुमार काजी, सअनि गौतम कुमार, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दिखे. नमाज के वक्त मसजिद से लेकर इस्लामपुर तक व मेन रोड में भारी संख्या में सशस्त्र बल की तैनाती की गयी थी. बड़ी मसजिद के पास मौजूद डीएसपी राकेश कुमार ने नमाज के बाद बच्चों के बीच टॉफी का भी वितरण किया.
नेपाल में भी मनायी गयी ईद
सोमवार को नेपाल में भी ईद का त्योहार मनाया गया. सीमावर्ती नेपाल के वीरगंज, कलैया, हेथौड़ा, चितवन सहित अन्य इलाकों में मुसलिम समुदाय के लोगों के द्वारा ईद की नमाज अता की गयी. वीरगंज के छपकैया स्थित ईदगाह पर हजारों की संख्या में मुसलिम धर्म के लोगों के द्वारा ईद की नमाज अता की गयी. नेपाल सरकार के द्वारा सोमवार को ईद को लेकर सार्वजनिक अवकाश दिया गया था.