हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद
पर्व को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था मोतिहारी : जिले में सोमवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक विभिन्न मसजिद एवं इदगाहों में मुसलिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी. वहीं एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद […]
पर्व को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
मोतिहारी : जिले में सोमवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक विभिन्न मसजिद एवं इदगाहों में मुसलिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी. वहीं एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी. इस मौके पर लोगों ने शहर के मठिया जिरात स्थित ईदगाह, अगरवा मसजिद एवं बलुआ टाल स्थित मसजिद में नमाज अदा की. खासकर, मठिया जिरात स्थित ईदगाह में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इससे ज्यादातर नमाजियों को जगह नहीं मिली. इस कारण लोगों ने ईदगाह के बाहर चादर बिछाकर नमाज अदा की.
इस बीच मठिया जिरात होकर गुजरने वाले वाहनों का आवागमन कुछ देर के लिये बंद रहा. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती गयी थी. पुलिस कप्तान जितेंद्र राणा अधिकारियों को निर्देश देते रहे. जामा मसजिद के इमाम कारी जलाउद्दीन कासमी ने बताया कि कि ईद खुशी का दिन है. ईद हमें गरीबों से हमदर्दी, दोस्तों से प्यार, समता व बराबरी का संदेश देता है.
इस दौरान काफी संख्या में
प्रशासनिक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. इनमें एसडीओ रजनीश लाल, डीएसपी पंकज रावत, विधायक प्रमोद कुमार, राजद के वरीय नेता विनोद कुमार श्रीवास्तव, सुरेश यादव, बीडीओ, सीओ, मो तमन्ना, जदयू के अमरेंद्र सिंह, नप के पूर्व उपमुख्य पार्षद मोहिबुल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया ईद का त्योहार : सुगौली. ईद का त्योहार सोमवार को शांतिपूर्वक मनाया गया. सभी लोग सुबह से ही ताज बाबू चौक ईदगाह , सुगौली गांव स्थित ईदगाह, निमुई, चीनी मिल रोड मसजिद, बगही , श्रीपुर , छपरा बहास , नकरदेई , पंजीआरवा सहित अन्य ईदगाहों में जमा होने लगे और सामूहिक नमाज
पढ़ा आम -अवाम के लिए अमन की दुआ मांगी. एक- दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी. रोजेदार एक-दूसरे के घर गये सेवइयां खायी. ईदगाहों का रंग-रोगन कर सजाया गया था. प्रशासनिक स्तर पर सभी ईदगाहों सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी रमण सिन्हा सीओ, बद्री गुप्ता और थानाध्यक्ष बाइकर्स टीम के साथ गश्त लगाते रहे.
