ओझा के इशारे पर डायन का आरोप लगा कर महिला को पीटा

मोतिहारी. रघुनाथपुर ओपी अंतर्गत मजुरांहा गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को बेरहमी से पीटा गया. उसे जबरन प्वाइजन पिलाने का भी प्रयास किया गया. बचाने गये पति व भैसूर के साथ भी मारपीट की गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पीड़िता ने नगर थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 9:49 AM

मोतिहारी. रघुनाथपुर ओपी अंतर्गत मजुरांहा गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को बेरहमी से पीटा गया. उसे जबरन प्वाइजन पिलाने का भी प्रयास किया गया. बचाने गये पति व भैसूर के साथ भी मारपीट की गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना को लेकर पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान ग्रामीण शत्रुधन पासवान, अमर पासवान व शारदा देवी ने पहुंच डायन का आरोप लगाते हुए गाली गलौज की.विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. उसने पुलिस को बताया है कि आरोपी के परिवार का एक बच्चा बीमार था. उनलोगों ने ओझा से दिखाया तो ओझा ने उनको मेरा नाम बताते हुए कहा कि उसी ने तुम्हारे लड़के को जादू-टोना कर दिया था. ओझा के कहने पर उपरोक्त आरोपियों ने डायन का आरोप लगाते हुए मारपीट की, उसके बाद घर में घुसकर दस हजार कैश व करीब एक लाख का आभूषण लूट लिया. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए रघुनाथपुर ओपी भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version