नयी योजना अटकी
मोतिहारी : नगर परिषद के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद चुनाव के करीब 18 दिन बाद भी नप बोर्ड की पहली बैठक नहीं हो सकी है. स्थायी सशक्त कमेटी का गठन तो हो गया लेकिन परचेज कमेटी का गठन नहीं हो सका है. बोर्ड की अब तक बैठक न होने के कारण विकास कार्य प्रभावित […]
मोतिहारी : नगर परिषद के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद चुनाव के करीब 18 दिन बाद भी नप बोर्ड की पहली बैठक नहीं हो सकी है. स्थायी सशक्त कमेटी का गठन तो हो गया लेकिन परचेज कमेटी का गठन नहीं हो सका है. बोर्ड की अब तक बैठक न होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है.
पुरानी योजनाओं पर कार्य हो रहा है, लेकिन किसी नयी योजना का चयन नहीं हो सका है. केंद्र द्वारा विकास के लिए आवंटित 10 करोड़ की राशि भी चुनाव के कारण लंबित है. बोर्ड की बैठक के बगैर नयी योजना का चयन संभव नहीं है. बोर्ड की पहली बैठक डीएम की अध्यक्षता में होती है.
पूछने पर कार्यपालक अधिकारी हरवीर गौतम ने बताया कि बोर्ड की बैठक के लिए विभागीय स्तर पर ही तिथि निर्धारित की जायेगी. संभव है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में नगर परिषद बोर्ड की पहली बैठक हो. बैठक के बाद परचेज कमेटी का गठन कर नयी योजनाओं का चयन किया जायेगा. सड़क व नाला सफाई अभियान प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. फॉगिंग मशीन से दवा छिड़काव भी मोहल्लों में आरंभ की गयी है. इधर स्थायी सशक्त कमेटी से वंचित व नाराज समर्थक व विरोधी खेमा के पार्षदों को समझाना मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के लिए चुनौतीपूर्ण होगा.