ग्रामीणों ने किया हंगामा प्रदर्शन . पोल गाड़ रहे मजदूरों को खदेड़ा

ग्रामीणों के विरोध से उलटे पांव लौटे ठेकेदार संग्रामपुर : प्रखंड के सिकंदरपुर गांव के बगल के चांदपुर गांव में विद्युतीकरण के लिए गाड़े जा रहे बिजली पोल को गुरुवार को ग्रामीणों ने रोक कर घंटों हंगामा किया. ग्रामीणों के तेवर को देखते हुए पोल गाड़ने वाले मजदूर बैरंग लौट गये. सूचना पर पहुंचे गोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 4:21 AM

ग्रामीणों के विरोध से उलटे पांव लौटे ठेकेदार

संग्रामपुर : प्रखंड के सिकंदरपुर गांव के बगल के चांदपुर गांव में विद्युतीकरण के लिए गाड़े जा रहे बिजली पोल को गुरुवार को ग्रामीणों ने रोक कर घंटों हंगामा किया. ग्रामीणों के तेवर को देखते हुए पोल गाड़ने वाले मजदूर बैरंग लौट गये. सूचना पर पहुंचे गोपी किशन कंपनी के ठेकेदार सह पैक्स अध्यक्ष शंभु प्रसाद भी ग्रामीणों के आक्रोश को देख वापस लौट गये. ग्रामीण मनोज सिंह, मणिभूषण सिंह, मनोज राम, अशोक राम, जगदीश राम, रामप्रवेश राम, जय बहादुर सिंह, खेदू पंडित, धूमन पंडित, विजय सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीणों का कहना था की सर्वेयर के मनमानी के चलते उनके गांव को विद्युतीकरण योजना से वंचित कर दिया गया है,
जबकि गांव के लगभग दो हजार की आबादी कई वर्षों से बिजली से वंचित है. उनका कहना था कि जब तक उनके गांव में पोल नहीं गड़ेगा किसी भी सूरत में उनके गांव होकर जाने वाली विद्युत तार या पोल को नहीं गड़ने देंगे. विद्युत विभाग इस बाबत कुछ भी बोलने से परहेज किया. ठेकेदार द्वारा बताया गया कि उन्हें चांदपुर गांव में ही तार पोल लगाने का विभागीय निर्देश है. उनके द्वारा इसकी जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को देने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version