क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को पीटा
कोटवा थाने के खास गांव की घटना कमरे में किया कैद चेन भी छीनी मोतिहारी : कोटवा थाना अंतर्गत कल्याणपुर खास गांव में क्रिकेट खेल वापस लौट रहे शुभम कुमार को कुछ लोगों ने अपने दरवाजे पर घेर लिया, उसके बाद कमरे में बंद कर उसकी पिटाई कर दी. बचाने गये उसके चाचा रामबाबू यादव […]
कोटवा थाने के खास गांव की घटना
कमरे में किया कैद
चेन भी छीनी
मोतिहारी : कोटवा थाना अंतर्गत कल्याणपुर खास गांव में क्रिकेट खेल वापस लौट रहे शुभम कुमार को कुछ लोगों ने अपने दरवाजे पर घेर लिया, उसके बाद कमरे में बंद कर उसकी पिटाई कर दी. बचाने गये उसके चाचा रामबाबू
यादव के साथ भी मारपीट की गयी. घायल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर रामबाबू ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि शुभम क्रिकेट खेलने नदी के किनारे गया था.
वहां पहुंच कर ग्रामीण अभिचंद्र मुखिया ने उसके
साथ मारपीट की. वह रोते हुए घर आ रहा था. इस दौरान शिवमंगल मुखिया व अच्छे लाल मुखिया ने दरवाजे पर
घेर उसे खींचते हुए घर के
अंदर ले गये, उसके बाद
कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा. गले से सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए कोटवा थाना भेजा जायेगा.