उत्तर बिहार ग्रामीण बैंककर्मी रहे हड़ताल पर

करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान मोतिहारी : ऑ‍ल इंडिया रिजनल रूलर बैंक इंपलाई एसोसिएशन के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान पूर्वी चंपारण जिले के सभी शाखाओं में ताले लटके रहे. इस दौरान करोड़ों का ट्रांजेक्शन भी प्रभावित हुआ. शुक्रवार को चांदमारी स्थित उतर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 11:17 AM
करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान
मोतिहारी : ऑ‍ल इंडिया रिजनल रूलर बैंक इंपलाई एसोसिएशन के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान पूर्वी चंपारण जिले के सभी शाखाओं में ताले लटके रहे.
इस दौरान करोड़ों का ट्रांजेक्शन भी प्रभावित हुआ. शुक्रवार को चांदमारी स्थित उतर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कर्मचारियों ने हड़ताल कर सरकार से अपनी मांग को पूरा करने की मांग की.
इनकी मांगों में दैनिक मजदूरों को नियमित करने, व्यावसायिक बैंकों की भांति पेंशन प्रदान करना, कर्मचारियों का पदोन्नति के साथ उनकी नियुक्ति तथा बैंक के निजीकरण पर रोक आदि शामिल हैं. ग्रामीण बैंक के उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के 86 शाखाओं के लगभग 275 कर्मचारी हड़ताल पर रहे. सभी शाखाओं में ताला लटका रहा. प्रदर्शन में चंदन कुमार, पंकज कुमार, रितेश कुमार, ओमप्रकाश द्विवेदी, महेश पंडित, विकास कुमार, ओमप्रकाश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version