ब्रांडेड शोरूम में नहीं है असर

मोतिहारी : ब्रांडेड शोरूम में जीएसटी लागू होने का कोई खास असर नहीं दिखा. ग्राहकों व दुकानदारों की माने तो जीएसटी का असर कंपनी से लेकर बाजार तक दिखने में आठ से दस दिन लग जायेंगे. दुकानदारों ने कहा कि पहले छह प्रतिशत टैक्स था अब 12 प्रतिशत टैक्स हो गया है. रेमंड शोरूम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 12:42 AM

मोतिहारी : ब्रांडेड शोरूम में जीएसटी लागू होने का कोई खास असर नहीं दिखा. ग्राहकों व दुकानदारों की माने तो जीएसटी का असर कंपनी से लेकर बाजार तक दिखने में आठ से दस दिन लग जायेंगे. दुकानदारों ने कहा कि पहले छह प्रतिशत टैक्स था अब 12 प्रतिशत टैक्स हो गया है. रेमंड शोरूम के दिलीप कुमार, ब्लैकबेरी के अमरनाथ साहू, टाइटन आइ प्लस के अभिजीत ने बताया कि रेडिमेड कपड़ों पर 12 प्रतिशत टैक्स बढ़ा है. फिलहाल ग्राहकों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

छोटे स्तर के खरीदारों पर असर नहीं पड़ेगा. कोलकाता बाजार के प्रवीण साहू ने बताया कि पहले के रेट पर ही बिक्री हो रही है. कपड़े के बिक्री में इनपुट टैक्स लेने में थोड़ी परेशानी होगी. टाइटन में शुक्रवार को पांच घंटे का ऑफर था लेकिन शनिवार को सन्नाटा है.