13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पलटी, 35 बराती घायल

हरसिद्धिः मोतिहारी-अरेराज मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात्रि बरात से लौट रही बस पलट गयी, जिसमें सवार 35 लोग घायल हो गये हैं.मां भवानी बस बीआर 06पी 3848 नवादा से किताब मियां के बेटे की बरात कवलपुर युनूस मियां के यहां गयी थी, जो बारात वापस नवादा जा रही थी. मटियरिया पीपर चौक के समीप […]

हरसिद्धिः मोतिहारी-अरेराज मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात्रि बरात से लौट रही बस पलट गयी, जिसमें सवार 35 लोग घायल हो गये हैं.मां भवानी बस बीआर 06पी 3848 नवादा से किताब मियां के बेटे की बरात कवलपुर युनूस मियां के यहां गयी थी, जो बारात वापस नवादा जा रही थी. मटियरिया पीपर चौक के समीप ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया जिससे बस पलट गयी. बस पर सवार व्यक्ति मोजाहिर अंसारी, महमूद अंसारी ने बताया कि बस की सीटों पर 55 और छत पर 22 लोग सवार थे.

उन्होंने बताया कि घायलों में अकबर अली उम्र 50 वर्ष, अरमान आलम 45 वर्ष, नूर आलम 45 वर्ष, रिजवान खां 13 वर्ष, जाकिर खां 13 वर्ष, मंगल महतो 60 वर्ष, विस्मिल्ला खां 37 वर्ष, जुमन अंसारी, टूनटून अंसारी 40 वर्ष, कादीर अंसारी 16 वर्ष, नूर महम्मद अंसारी 35 वर्ष, मीर जाफर 17 वर्श, अलताब 15 वर्ष सहित करीब 35 लोग घायल है. जिनमें अकबर अली पोस्मैन रहमानिया हॉस्पिटल में इलाजरत है.जिनकी स्थिति नाजुक है. अरमान की स्थिति को देख कर डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया.

बस के पीछे बराती के बोलेरो गाड़ी थी, जिससे घायलों के जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. वहीं कलामोदीन अंसारी ने सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया.वहीं, बस चालक भागने में सफल रहा. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर बस के समीप पुलिस बल और चौकीदार को वहींलगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें