24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैक प्वाइंट से प्याज लूट मामले में 31 गिरफ्तार

कार्रवाई . मध्यप्रदेश से मंगायी गयी थी खेप व्यापारी रोशन कुमार ने आरपीएफ में दर्ज करायी शिकायत प्रभु प्रसाद भंडार के नाम से हुआ था बुक मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे रैक प्वाइंट से प्याज लूट मामले में आरपीएफ ने 31 लोगों को पकड़ा है. शनिवार की संध्या सूचना पर आरपीएफ ने रैक प्वाइंट से […]

कार्रवाई . मध्यप्रदेश से मंगायी गयी थी खेप

व्यापारी रोशन कुमार ने आरपीएफ में दर्ज करायी शिकायत
प्रभु प्रसाद भंडार के नाम से हुआ था बुक
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे रैक प्वाइंट से प्याज लूट मामले में आरपीएफ ने 31 लोगों को पकड़ा है. शनिवार की संध्या सूचना पर आरपीएफ ने रैक प्वाइंट से प्याज ले जाते उक्त सभी को गिरफ्तार किया. वही प्याज लदा साइकिल, बाइक एवं कर सहित अन्य दर्जनों वाहन जब्त की है. मालबाबू की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने रैक प्वाइंट से प्याज ले जाते उक्त सभी को गिरफ्तार किया. आरोपितों को रविवार को न्यायिक हिरासत में बेतिया रेल न्यायालय बस से भेजा गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप बर्णवाल ने बताया कि मामले में व्यवसायी रोशन कुमार द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है.
आवेदन में प्याज व्यवसायी हजारों की तादाद में आये लोगों पर रैक प्वाइंट से प्याज उठा ले जाने का आरोप लगाया है. प्याज को निजी संपत्ति बताते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है. बताया कि शनिवार को मालगाड़ी के बैगन से प्याज की ढुलाई चल रही थी. वही बैगन खाली करने की रेलवे से प्राप्त समय अवधि समाप्त होने के बाद शेष प्याज को बैगन से उतार रैक प्वाइंट पर स्टॉक किया गया था. इसी बीच शाम में आये हजारों की तादाद में लोग प्याज पर टूट पड़े. बताते चले कि 42 बैगन प्याज का रैक मध्य प्रदेश के बाला घाट से एमएस प्रभु प्रसाद भंडार मोतिहारी के नाम से मंगायी गयी थी. प्याज की रैक 18 जून को सात बज कर 45 मिनट पर मोतिहारी पहुंची. जिसके बाद व्यापारी को अगले 24 घंटे में बैगन अनलोड कर रैक प्वाइंट से माल हटाने का समय रेलवे ने दिया. लेकिन रेलवे समय के मुताबिक 1 जुलाई को 12 बजकर 45 मीनट तक रैक प्वाइंट खाली कर देनी थी. लेकिन माल की ढुलाई नहीं होने के कारण व्यापारी को अगले सात घंटे की पेनाल्टी के तौर पर 44 हजार रुपये का वारफेज-डैमरेज चार्ज भरना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें