रक्सौल : कैंब्रिज पब्लिक स्कूल पर अपराधियों के द्वारा एके-47 से हमला किये जाने की बात जैसे ही शहर में फैली अभिभावकों के साथ-साथ गण्यमान्य लोग भी विद्यालय की तरफ भागने लगे. हालांकि, जैसे-जैसे अभिभावक विद्यालय पहुंच रहे थे उनमें संतोष का भाव बढ़ता जा रहा था. कारण था कि किसी भी बच्चे को किसी तरह की तरह खरोंच नहीं आयी थी. इतना ही घटना के कुछ ही देर बाद पूर्व उपप्रमुख नायाब आलम, हरदीया पंचायत के मुखिया शंभु प्रसाद, कांग्रेस नेता रामबाबू यादव, समाजसेवी ध्रुव नारायण श्रीवास्तव उर्फ बड़ा बाबू, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया समेत शहर के कई गण्यमान्य पहुंचे और मौके पर मौजूद अभिभावकों को परेशान नहीं होने की सलाह दे रहे थे.
Advertisement
घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे अभिभावक
रक्सौल : कैंब्रिज पब्लिक स्कूल पर अपराधियों के द्वारा एके-47 से हमला किये जाने की बात जैसे ही शहर में फैली अभिभावकों के साथ-साथ गण्यमान्य लोग भी विद्यालय की तरफ भागने लगे. हालांकि, जैसे-जैसे अभिभावक विद्यालय पहुंच रहे थे उनमें संतोष का भाव बढ़ता जा रहा था. कारण था कि किसी भी बच्चे को किसी […]
दहशत में थे बच्चे : विद्यालय के पश्चिमी छोड़ पर जिन वर्ग का संचालन होता है, उसके अधिकांश बच्चे फायरिंग को अपनी आंखों से देखे थे और वे परेशान थे. तो अन्य वर्ग के छात्र भी आवाज सुन कर परेशान थे, लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें किसी प्रकार की घटना नहीं होने की बात कह शांत कराया. 11:45 बजे स्कूल की लंच हुआ, तो बच्चों ने सभी को यह जानकारी दे दी कि अपराधियों ने एके-47 से फायरिंग की है. हालांकि, प्राचार्य देवेश कुमार पांडेय माइक से बच्चों को इंटरवल में क्लास से नहीं निकलने का निर्देश दिया. कुछ ही देर बाद से परिजन पहुंचने लगे और बच्चों को अपने घर ले जाने लगे. विद्यालय की छुट्टी प्रतिदिन की तरह ढाई बजे हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement