अपराधियों ने पूछा, कहां है निदेशक
दुस्साहस . एके-47 की गूंज से थर्राया कैंब्रिज स्कूल, अपराधियों की मंशा से प्रबंधन में दहशत रक्सौल : प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में बच्चे विद्यालय पहुंचे और पठन-पाठन शुरू हुआ. लेकिन सोमवार को अपराधियों ने विद्यालय परिसर में एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर बच्चों व स्कूल प्रबंधन को दहशत में […]
दुस्साहस . एके-47 की गूंज से थर्राया कैंब्रिज स्कूल, अपराधियों की मंशा से प्रबंधन में दहशत
रक्सौल : प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में बच्चे विद्यालय पहुंचे और पठन-पाठन शुरू हुआ. लेकिन सोमवार को अपराधियों ने विद्यालय परिसर में एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर बच्चों व स्कूल प्रबंधन को दहशत में डाल दिया. बताया जाता है कि अपराधी मुख्य द्वार पर पहुंचते ही सुरक्षा गार्ड से पूछा कि निदेशक विकास गिरि कहां है. इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. जिससे चालक विक्रमा राउत व रामनारायण यादव के साथ-साथ सुरक्षा गार्ड ध्रुव नारायण गिरि घायल हो गये. वही दहशत फैलाने की नीयत से स्कूल बस पर भी फायरिंग की. उधर, स्कूल के चेयरमैन सतीश कुमार गिरि से पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. वही एसडीपीओ ने जमीन पर पड़े खून के निशान को शीघ्र साफ करने का निर्देश दिया ताकि बच्चे खून देख कर दहशत में न आ जाये. बता दें कि रक्सौल में यह पहली बार किसी भी अापराधिक घटना में एके-47 इस्तेमाल किया गया है. इतना हीं नहीं यह पहली घटना है, जब अपराधी रंगदारी के लिए किसी विद्यालय परिसर में घटना को अंजाम दिया है.
स्कूल का होगा नियमित संचालन
प्राचार्य देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालय के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने प्रशासन पर भरोसा जताते हुए कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
अधिकांश फायरिंग हवा में, तो कुछ चालकों की कमर के नीचे, राणा गिरोह पर संदेह