profilePicture

10 हजार पाॅलीथिन शीट व सौ नावों की होगी खरीदारी

संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन मुस्तैदप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 4:25 AM

संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन मुस्तैद

हर स्तर से हो रही तैयारी
चिह्नित किये गये 289 सुरक्षित स्थान
मोतिहारी : संभावित बाढ़ को ले जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है और हर स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. बाढ़ आने के समय किसी तरह की परेशानी न हो और पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके, इसके लिए 10 हजार पॉलिथिन शीट व एक सौ नये नावों की खरीदारी की जायेगी.जिला प्रशासन के पास पूर्व से 65 नावें हैं जो नाकाफी है.
इसके अलावा 26 सौ पॉलीथिन शीट,400 लाइफ जैकेट व दस मोटरवोट है.जीवन रक्षक दवाइयों की भी व्यवस्था कर ली गयी है.
जानकारी देते हुए सोमवार को जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि हर स्तर से प्रशासनिक मुस्तैदी बरती जा रही है और आपदा सहित सभी संबंधित अधिकारियों,अनुमंडल पदाधिकारियों व अंचलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं.बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी गयी है.
पांचों तटबंधों का डीएम निरीक्षण करेंगे
संभावित बाढ़ को ले जिलाधिकारी अनुपम कुमार स्वंय सभी तटबंधों का निरीक्षण करेंगे.इसके लिए प्लानिंग कर ली गयी है.केसरिया,संग्रामपुर,अरेराज,सुगौली व बंजरिया के तटबंधों का वे खूद निरीक्षण करेंगे और वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद आवश्यक कार्रवाई करेंगे.डीएम ने बताया कि तटबंधों की सुरक्षा में किसी तरह के शिकायत का मौका नहीं मिलेगा और उसे हर स्तर से मजबूत किया जायेगा.जहां भी कमजोर होने या टूटने की शिकायत मिलेगी उसे शीघ्र ठीक किया जायेगा.
सात गोताखोरों की
हुई प्रतिनियुक्ति
बाढ़ आने के समय उत्पन्न परिस्थिति से निबटने के लिए आवश्यक तैयारी कर ली गयी है.आपातकाल में दो मोटरवोट चालक व सात गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति कर ली गयी है. प्रतिनियुक्त सभी गोताखोर पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं.बाढ़ आने पर कैसे पीड़ितों की जान बचानी है,वे भलीभांति अवगत हैं.

Next Article

Exit mobile version