बाइक चोर ने तीन साथियों के नाम का किया खुलासा

नेपाल में बेचता था चोरी की बाइक, करता था ऐश चांदमारी का छोटू व गोलू है गिरोह का सरगना मोतिहारी : शहर के चांदमारी चौक से रविवार की शाम गिरफ्तार शातिर बाइक चोर शुभम राज उर्फ सेतू कुमार ने अपने तीन साथियों के नाम का खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया है कि मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 4:25 AM

नेपाल में बेचता था चोरी की

बाइक, करता था ऐश
चांदमारी का छोटू व गोलू है
गिरोह का सरगना
मोतिहारी : शहर के चांदमारी चौक से रविवार की शाम गिरफ्तार शातिर बाइक चोर शुभम राज उर्फ सेतू कुमार ने अपने तीन साथियों के नाम का खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया है कि मुख्य सरगना चांदमारी का छोटू कुमार है. उसी के साथ मिल कर बाइक चोरी कर नेपाल में बेचता था. छोटू के अलावे उसने चांदमारी के गोलू कुमार व एकवना मठ के मुन्ना कुमार के नाम का भी खुलासा किया है. उसने स्वीकार किया है कि पिछले महीना सिंघिया रेलवे गुमटी के पास से बाइक चोरी की थी.
चोरी की उस बाइक को छोटू ने सत्यम कुमार नामक युवक के हाथों बेचा था. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार बाइक चोर सेतू कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसने एमएस कॉलेज फिल्ड से बरामद बाइक के संबंध में बताया है कि बाइक चोरी की है. छोटू के साथ फिल्ड में बाइक बेचने आया था, लेकिन मौके पर पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गयी. वहां बाइक छोड़ दोनों फरार हो गये. छोटू इंटर का छात्र है. पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती छोटू से हुई, उसके बाद दोनों मिल बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने लगे. इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार छोटू, गोलू व मुन्ना की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version