बाइक की डिक्की तोड़ कर 48 हजार उड़ाये
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के भितहां रेलवे गुमटी के पास बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक श्यामाकांत मिश्रा की बाइक की डिक्की तोड़ बैग सहित 48 हजार रुपये लूट लिये. घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है. शिक्षक श्यामाकांत तुरकौलिया थाना के मधुमालत गांव के रहनेवाले है. शहर स्थित मंगल सेमिनरी इंटर कॉलेज में शिक्षक […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के भितहां रेलवे गुमटी के पास बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक श्यामाकांत मिश्रा की बाइक की डिक्की तोड़ बैग सहित 48 हजार रुपये लूट लिये. घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है. शिक्षक श्यामाकांत तुरकौलिया थाना के मधुमालत गांव के रहनेवाले है. शहर स्थित मंगल सेमिनरी इंटर कॉलेज में शिक्षक है. घटना को लेकर उन्होंने थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
शिक्षक ने बताया कि स्टेट बैंक बाजार ब्रांच से 48 हजार रुपये निकाल बाइक से वापस घर लौट रहा था. भितहां रेलवे गुमटी बंद रहने के कारण बाइक रोक दी. इस दौरान एक युवक बाइक के पास पहुंचा और डिक्की तोड़ रुपये से भरा बैग लेकर भागने लगा. पीछे मुड़कर देखा तो कुछ दूरी पर बाइक सवार दो युवक खड़े थे. डिक्की से पैसा निकालने वाला युवक उसी बाइक पर जाकर बैठ गया, उसके बाद तीनों मोतिहारी की तरफ तेज रफ्तार से भाग निकले.