तीन साल तक यौन शोषण

-इंसाफ मांगने पीड़िता पहुंची जनता दरबार -बंजरिया थानाध्यक्ष को मिला जांच का आदेश मोतिहारीः सर! मैं आपके पास इंसाफ मांगने आयी हूं. एक व्यक्ति ने मेरा धर्म परिवर्तन कराया. उसके बाद प-ी बना कर तीन साल तक यौन शोषण किया, लेकिन वह अब मुङो पत्नी मानने से इंकार कर रहा है. मारपीट कर घर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 5:07 AM

-इंसाफ मांगने पीड़िता पहुंची जनता दरबार

-बंजरिया थानाध्यक्ष को मिला जांच का आदेश

मोतिहारीः सर! मैं आपके पास इंसाफ मांगने आयी हूं. एक व्यक्ति ने मेरा धर्म परिवर्तन कराया. उसके बाद प-ी बना कर तीन साल तक यौन शोषण किया, लेकिन वह अब मुङो पत्नी मानने से इंकार कर रहा है. मारपीट कर घर से भी निकाल दिया है. आप कुछ किजीये, नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगी. यह अल्फाज बंजरिया थाना क्षेत्र के फुलवार ब्रहृमपुरा गांव की पीड़िता की है.

वह रामराज साह पर कार्रवाई के लिए गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में आवेदन देने पहुंची थी. उसने बताया कि रामराज साह ने बहला-फुसला कर उसका धर्म परिवर्तन कराया, उसके बाद तीन साल तक पत्नी बना कर यौन शोषण करते रहा. जनता दरबार में प्रशिक्षु आइपीएस कुमार आशीष फरियादियों की समस्या सुन रहे थे. उन्होंने बंजरिया थानाध्यक्ष को मामले की जांच करने का आदेश दिया.

वहीं मलाही थाना क्षेत्र के दरगाह टोला निवासी शिवधारी ठाकुर ने आवेदन में कहा है कि मुकदमा उठाने के लिए अभियुक्तगण उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है. उसने बताया है किजमीनी विवाद में बासदेव ठाकुर, वकील ठाकुर व पासपति देवी के साथ मुकदमा चल रहा है. वहीं मेहसी थाना कांड संख्या 242/13 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघुआर (उर्दू) की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ताज बेगम ने अभियुक्तों पर कार्रवाई की गुहार लगायी. उसने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी पर भी जांच प्रतिवेदन देने में आनाकानी करने का आरोप लगाया. उसने बताया कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना राशि का दो लाख 80 हजार रुपये बांटने के लिए स्कूल आयी थी. इसी बीच ग्रामीणों ने पैसा लूट लिया. जनता दरबार में 100 से अधिक फरियादी पहुंचे थे.

प्रशिक्षु आइपीएस कुमार आशीष ने फरियादियों की समस्या सुनने के बाद संबंधित थानाध्यक्ष को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version