मोतिहारी : माओवादियों ने मुफस्सिल थाने के ढ़ेकहां के एक दवा व्यवसायी से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. नहीं देने जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. व्यवसायी ने मुफस्सिल थाने में एक आवेदन दिया है. थाना क्षेत्र के ढ़ेकहां लक्ष्मण टोला निवासी दवा व्यवसायी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है
कि दो जुलाई को 11.06 बजे, तीन जुलाई को 9.05 बजे पर मोबाइल पर कॉल आया. कहा मैं शिवहर से माओवादी बोल रहा हूं . आपको पांच लाख देने का टारगेट रखा गया. फिर सात जुलाई को 12.40 बजे में फोन आया कि मैं शिवहर से माओवादी बोल रहा हूं.