दहेज नहीं देने पर खिलायी गर्भपात की दवा

मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर में ससुराल वालों ने निधि कुमारी को जान से मारने की धमकी देकर जबरन गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उसकी हालत खराब हो गयी. महिला चिकित्सक के पास भर्ती करा ससुराल वाले फरार हो गये. निधि की जान तो बच गयी, लेकिन उसका गर्भ नुकसान हो गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 6:43 AM

मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर में ससुराल वालों ने निधि कुमारी को जान से मारने की धमकी देकर जबरन गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उसकी हालत खराब हो गयी. महिला चिकित्सक के पास भर्ती करा ससुराल वाले फरार हो गये. निधि की जान तो बच गयी, लेकिन उसका गर्भ नुकसान हो गया. इस घटना के बाद

भी निशा व उसके मायके वालों ने समझौता का प्रयास किया. बावजूद उसके ससुराल वाले दहेज में आइटेन कार की मांग को लेकर अड़े रहे. समझौते का प्रयास विफल होने पर निशा ने रविवार को महिला थाना पहुंच ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. उसने पति डाॅ मुन्ना दूबे, ससुर रामवचन दूबे, जेठ राकेश दूबे व जेठानी जुली दूबे को आरोपित किया है. महिला थाना प्रभारी नीरू कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. निधि ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2016 में डाॅ मुन्ना दूबे के साथ हुई थी.

शादी में उपहार स्वरूप पिता ने लाखों का समान दिया. शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल वालों की नजर भाई के आइटेन कार पर पड़ी. दहेज में आइटेन कार मांगने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर पति ने घरवालों के बहकावे में आकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने के लिए दवा खाने का दबाव बनाया. दवा खाने से इनकार करने पर जेठानी ने जिंदा जलाने की धमकी देकर जबरन दवा खिला दी. इलाज के बाद ससुराल गयी तो उपरोक्त सभी आरोपियों ने जेवर व कपड़ा छीन मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसकी शिकायत पहले नगर थाना में की, पुलिस ने मामले को पंचायती से सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल वाले नहीं माने तो निधि ने महिला थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version