होटल मालिक सहित तीन पर प्राथमिकी, दो को जेल

छापेमारी में तीन बोतल शराब के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार अरेराज : ग्वालिन पोखरा के समीप राम जानकी विवाह भवन में सूचना पर शनिवार की देर रात दंडाधिकारी की उपस्थिति में ओपी पुलिस ने छापेमारी कर तीन बोतल विदेशी शराब के साथ एक महिला सहित दो व्यक्ति को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 6:44 AM

छापेमारी में तीन बोतल शराब के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

अरेराज : ग्वालिन पोखरा के समीप राम जानकी विवाह भवन में सूचना पर शनिवार की देर रात दंडाधिकारी की उपस्थिति में ओपी पुलिस ने छापेमारी कर तीन बोतल विदेशी शराब के साथ एक महिला सहित दो व्यक्ति को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वही महिला को छोड़ा गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि राम जानकी विवाह भवन में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए है, जिसको लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर दंडाधिकारी सह सीओ की उपस्थिति में छापेमारी की गयी, जिसमें एक कमरा से मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज निवासी नवल महतो एक महिला के साथ पाया गया. वही एक कमरा में विदेशी शराब के साथ वार्ड 11 के बरवा तिवारी टोला के जगदीश प्रसाद प्रसाद को हिरासत में लिया गया.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत होटल मालिक दिलीप, जगदीश प्रसाद व नवल महतो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. नवल महतो व जगदीश प्रसाद को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. वही होटल मालिक के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. महिला को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version