जल संसाधन विभाग के क्लर्क से मांगी 10 लाख की रंगदारी
मोतिहारी : जिले में रंगदारी की घटनाएं फिर बढ़ गयी हैं. बेखौफ अपराधी व्यवसायी व सरकारी मुलाजिमों के पास फोन कर रंगदारी मांग रहे हैं. मुफस्सिल ढेकहा के दवा व्यवसायी से रंगदारी का मामला अभी गरम ही था कि अपराधियों ने जल संसाधन विभाग के क्लर्क योगेंद्र सिंह से 10 लाख की रंगदारी मांग की […]
मोतिहारी : जिले में रंगदारी की घटनाएं फिर बढ़ गयी हैं. बेखौफ अपराधी व्यवसायी व सरकारी मुलाजिमों के पास फोन कर रंगदारी मांग रहे हैं. मुफस्सिल ढेकहा के दवा व्यवसायी से रंगदारी का मामला अभी गरम ही था कि अपराधियों ने जल संसाधन विभाग के क्लर्क योगेंद्र सिंह से 10 लाख की रंगदारी मांग की है. योगेंद्र सिंह तुरकौलिया सपही के रहनेवाले हैं. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर उन्हें व उनके परिवार
जल संसाधन विभाग
के सदस्यों को जान से मारने की
धमकी दी है. घटना के बाद योगेंद्र सहित उनका परिवार दहशत में है. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाने में आवेदन दिया है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. योगेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया है कि शनिवार को कार्यालय में बैठ सरकारी काम का निबटारा कर रहे थे. इसी दौरान उनके मोबाइल पर 8083357113 नंबर से फोन आया. कॉल रिसीव करते ही फोन करनेवाले ने गाली गलौज करते हुए पांच लाख की रंगदारी मांगी,
उसके बाद कॉल ड्राप हो गया. कॉल बैक किया, तो रंगदारी मांगनेवाला अपना नाम सोनू मियां बताया.कहा कि अब रंगदारी के लिए 10 लाख की व्यवस्था कर लो, वरना अंजाम खराब होगा. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि रंगदारी के पीछे किसी को फंसाने की साजिश रची गयी है. पुलिस घटना के वास्तविक
जल संसाधन विभाग…
कारणों तक पहुंच चुकी है.बहुत जल्द खुलासा कर लिया जायेगा. बताते चलें कि इससे पहले मुफस्सिल ढेकहा के दवा व्यवसायी नंद कुमार से अपराधियों ने माओवादी के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगी थी.
मोबाइल व सिमकार्ड बरामद
पीपराकोठी वाटगंज गांव के मो इलियास को फंसाने के लिए उसके मोबाइल से रंगदारी मांगी गयी थी. पुलिस ने रंगदारी मांगनेवाले बदमाश को चिन्हिंत कर लिया है. बदमाश भी वाटगंज का रहनेवाला है. नगर व पीपराकोठी पुलिस ने संयुक्त रूप से उस बदमाश के घर छापेमारी कर रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल व सिमकार्ड रिकवर कर लिया. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि बदमाश हबीबुल्लाह अंसारी उर्फ लड्डू छापेमारी के दौरान फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मो इलियास व हबीबुल्लाह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इस दौरान हबीबुल्लाह ने मारपीट कर मो इलियास से उसकी मोबाइल छीन ली, उसके बाद उसको फंसाने के लिए उसके मोबाइल से फोन कर लोगों से रंगदारी
मोबाइल व सिमकार्ड…
मांगने लगा. इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना रंगदारी से जुड़ा नहीं है. उसके पीछे इलियास को फंसाने की साजिश थी, जिसका भंडाफोड़ कर लिया गया है. बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
