profilePicture

बािरश से सड़कों पर तालाब जैसा नजारा

सूरत-ए-हाल . झील पुल पर जलजमाव, रद्द हुआ टेंडर, एक सप्ताह से टूटा है दोनों अवरोधकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 4:48 AM

सूरत-ए-हाल . झील पुल पर जलजमाव, रद्द हुआ टेंडर, एक सप्ताह से टूटा है दोनों अवरोधक

मोतिहारी : झील के कारण दो भागों में बंटे मोतिहारी शहर को जोड़नेवाली बदहाल मोतीझील पुल पर जलजमाव से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पुल के पास डायवर्सन निर्माण का टेंडर रद्द हो गया है. विभाग फिर नये सिरे से टेंडर निकालने की प्रक्रिया में जुटा है. पुल के एक ओर का अवरोधक एक सप्ताह पूर्व टूट गया. दूसरे भाग के अवरोधक का खंभा क्रेक कर गया है. ऐसे में भूलवश भारी वाहन अवरोधक विहिन साइड से पुल से गुजरे तो उसका टूटना तय है, जो विभागीय लापरवाही को दर्शाता है. नीचे की ओर झुक चुके पुल खतरनाक बन गया है. पानी निकासी की भी विभागीय स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. डायवर्सन की लागत करीब 48 लाख स्वीकृत है, जिसे जून तक पूरा करना था. वह अब तक टेंडर प्रक्रिया में फंसी है. टेंडर रद्द होने का कारण विभाग एक ही आवेदक (टेंडर लेनेवाला) बताया.
वही शहर के बलुआ आरओबी पर तीन दिशा से जलजमाव पुल के लिए खतरनाक हो गया है.
लगातार बारिश से किसान चिंतित : कल्याणपुर. रविवार की रात से हो रही बारिश से प्रखंड के किसानों में बेचैनी बढ़ गयी है. किसान खेतों में रोपनी के बाद हो रहे बारिश से धान की फसल बर्बाद होने की आशंका से चिंतित हैं. किसान रामप्रवेश सिंह, दिग्विजय सिंह, राजीव कुंवर, राकेश राय, धीरज सिंह आदि ने बताया कि लगातार बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचेगा.

Next Article

Exit mobile version