नदियों के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि

डीएम ने आपदा प्रबंधन को किया अलर्ट... मोतिहारी : नेपाल के जल अधिग्रहित क्षेत्रों में हो रही मूसलधार बारिश से जिले के नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है और बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद हो गया है. सोमवार को वाल्मीकिनगर बराज से 1.30 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 4:49 AM

डीएम ने आपदा प्रबंधन को किया अलर्ट

मोतिहारी : नेपाल के जल अधिग्रहित क्षेत्रों में हो रही मूसलधार बारिश से जिले के नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है और बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद हो गया है. सोमवार को वाल्मीकिनगर बराज से 1.30 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बूढ़ी गंडक, सिकराहना व तिलावे आदि नदियां उफना गयी है. बताया गया है कि अभी पानी अभी और छोड़े जाने की संभावना है जिससे नदियां भर जायेंगी और पानी का धारा तेज हो गया है. हालांकि, पूर्व से नदियों में पानी नहीं था जिसे भरने में समय लगा है.दूसरी तरफ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन को अलर्ट कर दिया गया है. वही तटबंधों पर कार्यपालक अभियंताओं को नजर रखने की हीदयात दी गयी है.