22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की ठोकर से बच्ची की मौत हादसा. लोगों ने शिक्षक को पीटा

स्कूल की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर बीच सड़क पर पलटा एक घंटे तक रहा जाम मोतिहारी : छतौनी हवाई अड्डा चौक के पास मंगलवार दोपहर एक स्कूली गाड़ी की ठोकर से एक दस वर्षीय बच्ची घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो […]

स्कूल की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर बीच

सड़क पर पलटा
एक घंटे तक रहा जाम
मोतिहारी : छतौनी हवाई अड्डा चौक के पास मंगलवार दोपहर एक स्कूली गाड़ी की ठोकर से एक दस वर्षीय बच्ची घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक करिश्मा कुमारी हवाई अड्डा मोहल्ला निवासी संजय साह की पुत्री है. घटना से आक्रोशित लोगों ने हवाई अड्डा चौक के पास सड़क को जामकर बवाल काटा. स्कूल की गाड़ी से शिक्षक को बाहर खींच उसकी जम कर पिटाई की. वही बच्चों को गाड़ी से उतार कर गाड़ी काे सड़क पर पलटा दिया. सूचना मिलते ही छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि करिश्मा दुकान पर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. इस दौरान स्कूली बच्चों को लेकर आ रही टाटा मैजिक गाड़ी के चालक ने लापरवाही बरतते हुए बच्ची को ठोकर मार दी. घटना के बाद चालक फरार हो गया, जबकि गाड़ी में बैठे एक शिक्षक को आक्रोशित लोगों ने पिटायी करी दी. बवाल के कारण गाड़ी में बैठे स्कूली बच्चे काफी डरे हुए थे. छतौनी इंस्पेक्टर ने बताया कि
स्कूली गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. घायल का इलाज चल रहा है. परिजनों द्वारा आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें