गोशाला में 15 अगस्त तक पाली जाएंगी गायें
टूटे भवन का निर्माण कर करायी जायेगी चहारदीवारी मधुबन : श्री कृष्ण गोशाला का एक बार फिर कायाकल्प होगा. 15 अगस्त से पहले गोशाला में फिर गायें होगी, जिसका पालन गोशाला कमेटी करेगी. इसको ले कवायद शुरू कर दी गयी है. मधुबन मलंग चौक पर 50 व 60 की दशक में गायें पाली जाती थी. […]
टूटे भवन का निर्माण कर करायी
जायेगी चहारदीवारी
मधुबन : श्री कृष्ण गोशाला का एक बार फिर कायाकल्प होगा. 15 अगस्त से पहले गोशाला में फिर गायें होगी, जिसका पालन गोशाला कमेटी करेगी. इसको ले कवायद शुरू कर दी गयी है. मधुबन मलंग चौक पर 50 व 60 की दशक में गायें पाली जाती थी. उक्त स्थल काफी दिनों से वीरान पड़ा है. उस स्थल को पुन: संवारने की कवायद शुरू कर दी गयी है. फिलहाल गाय बांधने के लिये शेड बनाने का कार्य शुरू होना है. इसी कड़ी में गोशाला के खाली मैदान में मिट्टी भराई का कार्य शुरू किया गया है,
बाद चहारदीवारी भी जन सहयोग कराने की तैयारी है. पकड़ीदयाल एसडीओ सह गोशाला कमेटी के पदेन अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि 15 अगस्त तक गोशाला में गायें पालने का लक्ष्य रखा गया है. पहले गायों को पालने के लिये शेड व घर बनाया बनवाया जायेगा. गोशाला के नाम से मधुबन अंचल व फेनहारा अंचल में करीब सात एकड़ जमीन है, जिसमें मलंग चौक स्थित थाना के पास की जमीन व एनएच 104 में मलंग से पिम की जमीन काफी महत्वपूर्ण है. जिसका संचालन गोशाला कमेटी करेगी. इधर गोशाला कमेटी के जिम्मे कपड़ा बैंक के संचालन की जिम्मेवारी दी गयी है.