15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 को सजेगी ठहाकों की महफिल

मोतिहारीः रविवार 30 मार्च को जिला स्कूल के मैदान में ठहाकों की महफिल जमेगी. देश के नामचीन हास्य कवि अपनी कविताओं से दर्शकों को हंसा कर मशीनी जिंदगी के तनाव से मुक्त करेंगे. अवसर होगा प्रभात खबर द्वारा आयोजित विराट हास्य कवि सम्मेलन. पूर्व की भांति प्रभात खबर हिंदी दैनिक द्वारा विराट हास्य कवि सम्मेलन […]

मोतिहारीः रविवार 30 मार्च को जिला स्कूल के मैदान में ठहाकों की महफिल जमेगी. देश के नामचीन हास्य कवि अपनी कविताओं से दर्शकों को हंसा कर मशीनी जिंदगी के तनाव से मुक्त करेंगे. अवसर होगा प्रभात खबर द्वारा आयोजित विराट हास्य कवि सम्मेलन.

पूर्व की भांति प्रभात खबर हिंदी दैनिक द्वारा विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लाफ्टर चैनल के जानेमाने कवि मुंबई के दिनेश बाबरा, हास्य कवियत्री प्रेरणा ठाकरे, इलाहाबाद के हंसोड. कवि राधेश्याम भारती, अतुल ज्वाला, गाजीपुर से संध्या तिवारी, शंकर कैमूरी, बनारस के डंडा बनारसी एवं साहिस्ता ब्रजेश आपके समक्ष होंगे. रविवार को संध्या छह बजे से कार्यक्रम शुरू होगा जो 10 बजे तक चलेगा. कवि सम्मेलन में हमारे सह प्रायोजक हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर के टाउनशीप बनाने करने वाले ग्रीन सीटी रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड जो मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, सीवान, सीतामढ.ी सहित अन्य राज्यों में भी टाउनशीप बना रहे हैं.

वहीं, आयोजन में हमारे सहयोगी है पंडित उगम पांडे महाविद्यालय, मोतिहारी शहर के आर्य समाज रोड स्थित शकुंतला एचपी गैस एजेंसी, अरेराज बेलहां मोड. स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल, निमोइया तुरकौलिया स्थित मदर टरेसा इंगलिस स्कूल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, श्रीमंगल मोटर्स, राजाबाजार स्थित चंदना सजिर्केयर, खरूआ चैनपुर की मुखिया नूर नेशा उर्फ रूना, रामेश्वर नगर कुंडवा चैनपुर स्थित जगदंबा राइस मील एवं घोडसहन के व्यवसायी उपेंद्र जायसवाल. प्रभात खबर परिवार आप सभी को हंसी के फौवारे में भिंगने को आमंत्रित करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें