महिला वर्ग में बिहार जीता
मोतिहारीः टाउन हॉल मैदान मोतिहारी में ऑल इंडिया इंटर जोनल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता शुक्रवार से प्रारंभ हुआ. भारतीय ऑल बैडमिंटन के निर्देशानुसार बिहार राज्य बॉल-बैडमिंटन संघ एवं पूर्वी चंपारण जिला बॉल-बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में प्रतियोगिता हो रही है. प्रथम महात्मा गांधी ऑल इंडिया इंटर जोनल बॉल-बैडमिंटन पुरुष एवं महिला चैंपियनशिप के महिला वर्ग के […]
मोतिहारीः टाउन हॉल मैदान मोतिहारी में ऑल इंडिया इंटर जोनल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता शुक्रवार से प्रारंभ हुआ. भारतीय ऑल बैडमिंटन के निर्देशानुसार बिहार राज्य बॉल-बैडमिंटन संघ एवं पूर्वी चंपारण जिला बॉल-बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में प्रतियोगिता हो रही है.
प्रथम महात्मा गांधी ऑल इंडिया इंटर जोनल बॉल-बैडमिंटन पुरुष एवं महिला चैंपियनशिप के महिला वर्ग के उद्घाटन मैच में बिहार ने चंडीगढ. को लगातार दो गेमों में 29-13, 29-11 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया. जबकि पुरुष वर्ग के पहले मैच में ओडिया ने बिहार को 29-9, 29-18 से पराजित किया. महिला वर्ग में बिहार की ओर से संगीता, स्वेता, रेखा, नेहा, सेनाली ने एवं चंडीगढ. की ओर से मानू धीमन, शतील नेगी, सोनिया ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. पुरुष वर्ग में ओडिया की ओर से महाराणा, वीटी राव, श्रीनिवास एवं बिहार की ओर से दीपक, बादल, निशांत ने अच्छे खेल दिखाये. पुरुष वर्ग के एक अन्य मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने छत्तीसगढ. को 29-7, 29-5 से पराजित किया.
पश्चिम बंगाल की ओर से डी उषा राव, एस दिनेश, राज शेखर एवं छत्तीसगढ. की ओर से नागाजरुन, निखिल ने बेहतर प्रदर्शन किये. इससे पूर्व तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण एवं भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महा सचिव वाइ राजा राव ने किया. वशिष्ठ अतिथि पूर्वी चंपारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक पवन जायसवाल, रूपेश कुमार अकेला, धीरेंद्र सिंह, डॉ कुमकुम, डॉ श्याम थे. अतिथियों का स्वागत बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर एवं जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव कुमार दीपक सिंह कश्यप ने संयुक्त रूप से किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार ने किया. अभय कुमार, मनोज कुमार, आशुतोष देव कुलियार, विकास कुमार व पवन कुमार उपस्थित थे.