शॉट सर्किट से लगी आग, छह लाख की संपत्ति जली
पीपराकोठी के सलेमपुर की घटना दो गायें व पांच बकरियां सहित टेंट का सामान जल कर राख पीपराकोठी : थाने क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित वार्ड-4 में मंगलवार की रात करीब 10: 30 बजे के आसपास बिजली की शॉट-सर्किट से अचानक घर में आग लग गयी. इसमें दो गायें, पांच बकरियां व टेंट का सामान […]
पीपराकोठी के सलेमपुर की घटना
दो गायें व पांच बकरियां सहित टेंट का सामान जल कर राख
पीपराकोठी : थाने क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित वार्ड-4 में मंगलवार की रात करीब 10: 30 बजे के आसपास बिजली की शॉट-सर्किट से अचानक घर में आग लग गयी. इसमें दो गायें, पांच बकरियां व टेंट का सामान सहित करीब लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हुए हैं.
पीड़ित रमेश राम, सुरेश राम व हरेश राम के शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. साथ ही पड़ोस के गांव किशुनपुर, बेलवतिया,
गोविंदापुर के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करने लगे. हालांकि, तब तक मवेशी समेत करीब छह लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गये. घटना के बाद सलेमपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पासवान ने पहुंच पीड़ित परिवारों का हाल जाना. उधर, सीओ ललित कुमार झा के साथ भ्रमणशील पशु चिकित्सक आशुतोष कुमार सुमन घटनास्थल का जायजा लिया. सीओ ने कहा कि जांच करा कर मुआवजा दिया जायेगा.