पकड़ीदयाल : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से निर्मित खैरवा गांव स्थित पुल ध्वस्त हो गया. पुल ध्वस्त होने से आवागमन बाधित हो गया है. उक्त पुल खैरवा छपरा बिहारी पथ में है. सड़क सहित पुल का निर्माण अप्रैल माह में समाप्त हुआ था. उक्त सड़क तथा पुल का निर्माण मोतिहारी के श्री राम बिल्डर्स ने करायी थी.
बता दे कि उक्त सड़क की लंबाई 1.3 किलोमीटर है. सड़क सहित पुल के निर्माण में 92 लाख से ज्यादा खर्च हुआ है. उक्त सड़क पुल सिसहनी को चैता पंचायत से जोड़ती है. अब सिसहनी के लोगो को चैता तथा पकड़ीदयाल जाने के लिए पकड़ीदयाल ढाका की टूटी हुई सड़क से आना जाना होगा. ग्रामीण कार्य विभाग पकड़ीदयाल में कार्यपालक अभियंता के नहीं रहने के कारण नवनिर्मित ध्वस्त पुल के संबंध में उनका बयान नहीं लिया जा सका.