सिकरहना तटबंध का किया निरीक्षण
मधुबन : प्रखंड से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक के सिकरहना तटबंध का निरीक्षण मंगलवार को जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता व सीओ सुनील कुमार ने किया. इस दौरान जितौरा, मनपुरवा, गुलाब खां, गड़हिया, खोदातपुर आदि जगहों पर डायवर्सन के कारण क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत का प्रस्ताव डीएम को दिया गया. सीओ ने बताया कि इन क्षतिग्रस्त बांध को जल संसाधन विभाग 15 जुलाई से बालू की बोरी डाल कर मरम्मत करायेगा. फिलहाल नदी का जलस्तर खतरे से नीचे है. विभाग आपात स्थिति के लिये अलर्ट है. बताया कि नदी से घिरे रुपनी पंचायत के सबली गांव परिवारों की सूची बना ली गयी है.
सबली गांव बूढ़ी गंडक के बांध के भीतर है. जिसका मधुबन प्रखंड से सीधा संपर्क नहीं है. गांव के कई परिवार दूसरे जगहों पर भी घर बनाकर रहते हैं. बाढ़ आने पर सबसे अधिक परेशानी सबली के लोगों को उठानी पड़ती है. मौके पर सीओ के साथ राजस्व कर्मचारी बालेश्वर प्रसाद, रमेश मिश्रा व सुनील कुमार मौजूद थे.
