मधुबन में कबाड़ व्यवसायी को सिर कुच-कुच कर मार डाला, उग्र लोगों ने शव के साथ किया प्रदर्शन

मधुबन (मोतिहारी) : पुरानी बाजार स्थित पुरानी मारवाड़ी धर्मशाला में बुधवार रात अपराधियों ने कबाड़ व्यवसायी जगन्नाथ प्रसाद का सिर बाट से कुच-कुच कर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त पांच व 10 किलो के बाट बरामद किया है. घटना के दौरान अपराधी ने व्यवसायी की मोबाइल व करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 4:43 PM

मधुबन (मोतिहारी) : पुरानी बाजार स्थित पुरानी मारवाड़ी धर्मशाला में बुधवार रात अपराधियों ने कबाड़ व्यवसायी जगन्नाथ प्रसाद का सिर बाट से कुच-कुच कर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त पांच व 10 किलो के बाट बरामद किया है. घटना के दौरान अपराधी ने व्यवसायी की मोबाइल व करीब पांच लाख नकदी लूट ली. हत्या करने के बाद शव उसके बिछावन पर छोड़ कर फरार हो गया. सुबह होने पर हत्या की खबर से सनसनी फैल गयी है. हत्या के कारणों व हत्यारे का सुराग नहीं मिल पाया है.

सुबह घटना का पता चलने के बाद लोग आक्रोशित हो गये. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मलंग चौक पर शव को रख कर प्रदर्शन किया. सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन के बाद बाजार बंद करा दिया गया है. आक्रोशित लोग मामले में कारवाई की मांग कर रहे हैं. मौके पर सीआरपीएफ के जवान पहुंच गये हैं. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version