अपराधियों पर नकेल को स्पेशल टीम गठित
बैठक में समीक्षा के बाद डीएसपी व इंस्पेक्टरों को सौंपा गया टास्क मोतिहारी : अपराधियों व उनको संरक्षण देने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस उनको सलाखों तक पहुंचाने के लिए ग्राउंड लेवल पर काम शुरू कर दी है. इसके लिए एसपी जितेंद्र राणा ने गुरुवार को डीएसपी व इंस्पेक्टर के साथ बैठक की. इस […]
बैठक में समीक्षा के बाद डीएसपी व इंस्पेक्टरों को सौंपा गया टास्क
मोतिहारी : अपराधियों व उनको संरक्षण देने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस उनको सलाखों तक पहुंचाने के लिए ग्राउंड लेवल पर काम शुरू कर दी है. इसके लिए एसपी जितेंद्र राणा ने गुरुवार को डीएसपी व इंस्पेक्टर के साथ बैठक की. इस दौरान रंगदारी व गोलीकांड की समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वालों को चिह्नित कर उनकी सूची बनायी जा रही है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल स्तर पर स्पेशल टीम का गठन किया जा रहा है.
इसके लिए सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधी व उनके संरक्षणदाता को पुलिस उनकी मांद से खोज निकालेगी. इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से पुलिस पदाधिकारियों को काम करने का निर्देश दिया गया है. बड़े शराब कारोबारियों को चिह्नित कर उनका बैंक एकाउंट पता लगाया जा रहा है. वैसे बड़े कारोबारियों की गिरफ्तारी के साथ उनके बैंक एकाउंट को फ्रीज किया जायेगा.वहीं पंजाब व हरियाणा से आने वाली शराब की खेप पर पुरी तरह से प्रतिबंध लगाने की तैयारी भी चल रही है.
इसके लिए एक टीम का गठन कर पंजाब व हरियाणा भेजा जायेगा. एसपी ने परिमादी मिलर मामले में भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश पदाधिकारियों को दिया. बताया कि मामले की जांच चल रही है. उसमें संबंधित विभाग के दोषी अधिकारी व ट्रांसपोर्टरों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैठक में सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार, अरेराज डीएसपी नुरूल हक, चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद, सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी, पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी गौरीशंकर सिंह के अलावे सभी इंस्पेक्टर मौजूद थे.