पंचायत समिति की बैठक. पंसस पति व पुत्रों का रहा दबदबा
Advertisement
जविप्र का मामला गरमाया
पंचायत समिति की बैठक. पंसस पति व पुत्रों का रहा दबदबा बैठक में विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी का छाया रहा मुद्दा संगम घाट पर कांवरियों के मेला सरकारी का प्रस्ताव पारित पताही : प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख अमीर बैठा की अध्यक्षता में हो-हल्ला के बीच हुई. बैठक में पंचायत समिति महिला सदस्यों […]
बैठक में विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी
का छाया रहा मुद्दा
संगम घाट पर कांवरियों के मेला सरकारी का प्रस्ताव पारित
पताही : प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख अमीर बैठा की अध्यक्षता में हो-हल्ला के बीच हुई. बैठक में पंचायत समिति महिला सदस्यों के बदले उनके पति एवं पुत्र का दबदबा रहा.
बीडीओ अमर कुमार को इससे कोई आपत्ति नहीं हुआ. बैठक में शिक्षा, आंगनबाड़ी, मनरेगा, कृषि, जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी का मामला छाया रहा. बैठक में चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने अनंत चतुर्दशी के मौके पर बागमती नदी के संगम घाट देवापुर में कांवरियों के जलबोझी को लगनेवाले मेले की पूर्ण सरकारी स्तर पर करने का प्रस्ताव लाया, जिसे सर्वसम्मति से सदस्यों ने पारित कर डीएम को लिखने को कहा गया. उप प्रमुख लालबाबू सिंह ने बीइओ द्वारा लगातार बैठक में उपस्थित नहीं रहने और मोतिहारी आवास पर कार्यालय चलाने का मामला उठाया.
बैठक में पंसस पति चुनचुन सिंह ने पताही थाना चौक पर शौचालय निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की. बीडीओ द्वारा प्रखंड को ओडीएफ करने के प्रस्ताव पर सदस्यों ने ठेकेदार के माध्यम से शौचालय निर्माण होने और उसमें लूट-खसोट का मामला उठाया गया. बैठक में सीओ विनय कुमार, पीओ विनोद बैठा, पंसस लालबाबू सिंह, रंजीत पंडित, बालदेव दास, अभिषेक कुमार, पंसस पति रामदास, पूर्व मुखिया सह पंसस ससुर अवधेश मंडल, पंसस पुत्र पिंटू झा, एमडीएम प्रभारी अनीता देवी, चिकित्सा पदाधिकारी मोहन लाल, गणेश सिंह सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement