महंगे सामान व खाने-पीने के शौकीन थे चारों अपराधी
मधुबन : शौक पूरी करने के लिए चोरी करनेवाले युवा हत्या जैसे गंभीर वारदात को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं. कबाड़ व्यवसायी हत्याकांड में गिरफ्तार सभी अपराधियों की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है. सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. पैसे व महंगे सामान व खाने पीने की […]
मधुबन : शौक पूरी करने के लिए चोरी करनेवाले युवा हत्या जैसे गंभीर वारदात को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं. कबाड़ व्यवसायी हत्याकांड में गिरफ्तार सभी अपराधियों की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है. सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. पैसे व महंगे सामान व खाने पीने की शौक को पूरा करने वाले सभी अपराधरी बाजार से साइकिल, रात में चोरी कर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करता था. चोरी सामान की बिक्री करने के बाद सभी पैसे का बंटवारा करने के बाद शौक पूरी करता था.
जुआ में हारने के बाद आसपास में ये लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, जिससे हार की भरपाई करके फिर जुआ खेल सके. इन सब की पारिवारिक स्थिति खास नहीं है. 12 जुलाई को चोरी का सामान नहीं बिकने पर बाजार में कबाड़ व्यवसायी जगरनाथ भगत की हत्या करके सनसनी फैला दी, जिसके बाद मधुबन पुलिस के खिलाफ लोगों ने उग्र प्रदर्शन भी किया. जिससे पुलिस बैक फुट पर आ गयी.