आजाद हिंद फौज के निकले चारों संदिग्ध

पकड़ीदयालः पुलिस व सीआरपीएफ की शुक्रवार को संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किये गये चारों संदिग्धों की पहचान आजाद हिंद फौज के अपराधी के रूप में हुई है. वहीं इनके पास से दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल तथा दो चाकू बरामद किया गया है़ डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि उक्त अपराधी मधुबन के बंजरिया गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 3:15 AM

पकड़ीदयालः पुलिस व सीआरपीएफ की शुक्रवार को संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किये गये चारों संदिग्धों की पहचान आजाद हिंद फौज के अपराधी के रूप में हुई है. वहीं इनके पास से दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल तथा दो चाकू बरामद किया गया है़ डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि उक्त अपराधी मधुबन के बंजरिया गांव में अवधेश सिंह के छत पर डकैती का प्लान बना रहा था़.

इसी बीच पुलिस को खबर मिली और वे पकड़े गय़े चारों अपराधी सन्नी कुमार सिंह, दीपू सिंह तथा दीपक कुमार सिंह बंजरिया मधुबन तथा अमित कुमार गोविंदबारा फेनहारा के रहने वाले है़ डीएसपी ने बताया कि अंधेरे का लाभ उठा कर सिसहनी गांव निवासी मनोज सिंह, स बेलहां निवासी रत्न सिंह, तथा गोविंदबारा के सुधीर सिंह भागने में सफल रह़े अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराधियों ने कबूला है कि वे लोग कालूपाकड़ चिमनी भठ्ठा में मुंशी सत्येंद्र सिंह की गोली मार कर हत्या की थी.

तथा मधुबन के दशमेश गोल्ड के मालिक विनोद जायसवाल पर गोलीबारी की थी़ अपराधियों से जब्त किये मोटरसाइकिल हीरो होंडा ग्लैमर जिसका नंबर बीआर 06एएच 652ए है तथा लाल रंग की पल्सर गाड़ी बीआर55 ए 1283 है़ अपराधियों के पास से जब्त किये गये मोबाइल में नोकिया सैमसैंग तथा एमटेक के मोबाइल शामिल है़ जिसका नंबर 8991703007, 8991706003, 8651073290, 7759955000 है़. डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी में शामिल चारों थाना प्रभारी पकड़ीदयाल के प्रियव्रत, फेनहारा के अमितेश, मधुबन के राजीव कुमार तथा राजेपुर के अमोद कुमार प्रभाकर को पुलिस अधिक्षक मोतिहारी के तरफ से 5-5 हजार रूपया इनाम में दिया जायेगा़.

Next Article

Exit mobile version