आवास स्वीकृति के बाद भी नहीं हुआ भुगतान
तुरकौलिया (मोतिहारी) : गरीबों को आशियाना उपलब्ध कराने की सरकार की महति योजना प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण आवास सहायकों की उदासीनता के कारण दम तोड़ती नजर आ रही है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति व नये वित्तीय वर्ष के प्रारंभ होने के बाद भी ग्रामीण आवास सहायकों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही […]
तुरकौलिया (मोतिहारी) : गरीबों को आशियाना उपलब्ध कराने की सरकार की महति योजना प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण आवास सहायकों की उदासीनता के कारण दम तोड़ती नजर आ रही है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति व नये वित्तीय वर्ष के प्रारंभ होने के बाद भी ग्रामीण आवास सहायकों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. माधोपुर, मथुरापुर, रघुनाथपुर व हरिदया पंचायत को छोड़ किसी भी पंचायत में आवास योजना के लाभुकों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. इसके लिए 30 जून की समय-सीमा निर्धारित थी.
बीडीओ द्वारा कई बार मौखिक व लिखित आदेश जारी किया गया, मगर आवास सहायकों पर इसका असर नहीं हुआ. चार पंचायतों को छोड़ शेष 13 पंचायतों में रजिस्ट्रेशन, जीइओ टैगिंग व बैंक खाते के सत्यापन का काम पूरा नहीं हो सका है. लापरवाही को ले संबंधित आवास सहायकों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा है. कहा है कि 17 जुलाई को प्रस्तावित को आवास योजना के लिए विशेष शिविर से पूर्व यदि सभी 765 लाभुकों को आवास की स्वीकृति व प्रथम किस्त का भुगतान नहीं होता है तो इसकी सारी जिम्मेवारी आवास सहायक व आवास पर्यवेक्षक की होगी.
