सड़क पर शव रख कर आक्रोशितों ने एनएच-28 A को किया जाम
मोतिहारी:जिला मुख्यालय स्थित छतौनी के किराना व्यवसायी इंद्रजीत जायसवाल की सोमवार रात हुई हत्या से आक्रोशित लोग मंगलवार की सुबह सड़क पर उतर आये. लोगों ने व्यवसायी के शव को नेशनल हाइवे-28 (A) पर रख कर सड़क को जाम कर दिया. गुस्साये लोग मौके पर एसपीऔर डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं. सड़क […]
मोतिहारी:जिला मुख्यालय स्थित छतौनी के किराना व्यवसायी इंद्रजीत जायसवाल की सोमवार रात हुई हत्या से आक्रोशित लोग मंगलवार की सुबह सड़क पर उतर आये. लोगों ने व्यवसायी के शव को नेशनल हाइवे-28 (A) पर रख कर सड़क को जाम कर दिया. गुस्साये लोग मौके पर एसपीऔर डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं. सड़क जाम होने से दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बनी हुई है.
शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध के कारण लोगों का गुस्सा चरम पर है. हाल ही में अत्याधुनिक हथियारों के बढ़ते प्रयोग, सेंट्रल जेल से व्यावसायियों, स्कूल प्रबंधकों, संवेदकों और संपन्न किसानों को मिल रही फोन पर धमकी से लोगों में दहशत है. वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को स्थानीय छतौनी थाने ने गिरफ्तार किया है, जो हत्या की जिम्मेदारी लेनेवाले दीपक पासवान का शागिर्द बताया जा रहा है.