नाला निर्माण के लिए हटेगा अतिक्रमण
मोतिहारी : शहर के एलएनडी काॅलेज से अगरवा व गायत्री मंदिर से सपही देवी मंदिर तक के नाला निर्माण में अतिक्रमण रूकावट डाल रही है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जबतक अतिक्रमण नहीं हटता तब तक नाला निर्माण में परेशानी होती रहेगी. डीएम ने इस मामले में निर्माण कार्य शुरू करने […]
मोतिहारी : शहर के एलएनडी काॅलेज से अगरवा व गायत्री मंदिर से सपही देवी मंदिर तक के नाला निर्माण में अतिक्रमण रूकावट डाल रही है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जबतक अतिक्रमण नहीं हटता तब तक नाला निर्माण में परेशानी होती रहेगी. डीएम ने इस मामले में निर्माण कार्य शुरू करने व आ रही बाधा की सूचना थाना व प्रशासन को देने का आदेश दिया. यह भी बैठक में बताया गया कि धर्मसमाज चौक से जमला रोड पर भी नाला बनना है लेकिन अतिक्रमण के कारण परेशानी हो रही है.