लौकही से 1770 बोतल नेपाली शराब बरामद

पिकअप चालक गिरफ्तार, बाइक भी की जब्त लौकही : लौकही पुलिस ने गुप्त सूचना पर गश्ती करते हुए पिकअप से ले जा रहे 1470 बोतल व बाइक से ले जा रहे 300 बोतल सहित कुल 1770 बोतल नेपाली शराब को बरामद कर लिया. पुलिस ने पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. धराये चालक लौकहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 12:53 PM
पिकअप चालक गिरफ्तार, बाइक भी की जब्त
लौकही : लौकही पुलिस ने गुप्त सूचना पर गश्ती करते हुए पिकअप से ले जा रहे 1470 बोतल व बाइक से ले जा रहे 300 बोतल सहित कुल 1770 बोतल नेपाली शराब को बरामद कर लिया. पुलिस ने पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. धराये चालक लौकहा थाना के बनरझूला गांव का वीरेंद्र मंडल बताया जाता है.
जानकारी देते हुए फुलपरास के डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है. उन्होंने बताया कि नेपाल से बड़ी मात्रा में शराब लाकर बेचे जाने की सूचना पर लौकही थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने यह कार्रवाई की है.
उन्होंने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की जानकारी भी उन्होंने दी. पिछले कुछ दिनों से इलाके में लगातार शराब की खेप पकड़ी जा रही है, लेकिन धंधे पर विराम नहीं लग रहा है. वैसे पुलिस की इस कार्रवाई से इस धंधे में संलिप्त कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है. लौकही थाना में मौके पर इंस्पेक्टर मदन प्रसाद, लौकही थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version