इनरह्वील संस्था ने दो स्कूलों को लिया गोद

विद्यालय के बच्चों के बीच शैक्षणिक माहौल किया जायेगा विकसित संस्था उपलब्ध करायेगी पठन-पाठन सामग्री मोतिहारी : इनरह्वील मोतिहारी लेक टाउन संस्था ने शहर के दो स्कूलों को गोद लिया है. टेक प्रोजेक्ट के तहत गोद लिए गये स्कूल के बच्चों के बीच संस्था द्वारा पठन-पाठन की सामग्री सहित मूलभूत सुविधा से जुड़ी उपयोगी वस्तुएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 4:18 AM

विद्यालय के बच्चों के बीच शैक्षणिक माहौल किया जायेगा विकसित

संस्था उपलब्ध करायेगी पठन-पाठन सामग्री
मोतिहारी : इनरह्वील मोतिहारी लेक टाउन संस्था ने शहर के दो स्कूलों को गोद लिया है. टेक प्रोजेक्ट के तहत गोद लिए गये स्कूल के बच्चों के बीच संस्था द्वारा पठन-पाठन की सामग्री सहित मूलभूत सुविधा से जुड़ी उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध करायी जायेंगी. चालू वित्तीय वर्ष में संस्था ने बलुआ टाल स्थित उर्दू विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक स्कूल एमएस कॉलेज मोतिहारी शामिल हैं. दोनों स्कूलों में बच्चों के बीच स्वच्छता, खेल पर्यावरण आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया गया है. संस्था के अध्यक्ष सीएलसीसी अध्यक्ष संगीता चित्रांश व अध्यक्ष आशा सिंह ने स्कूल के प्राचार्य से मुलाकात कर इसकी स्वीकृति ली. इस दौरान बच्चों ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.
वहीं इसको लेकर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. सीएलसीसी प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने बताया कि संस्था की सदस्य नूतनबाला, पुतूल सिन्हा को सहायक शिक्षक के रूप में संबंधित विद्यालयों में शिक्षण कार्य में सहयोग करने की अनुमति दी गयी है. ताकि उक्त विद्यालयों का चहुमुखी विकास हो सके. मौके पर चंद्रलता वर्मा, प्राचार्य रीता कुमारी, सहायक शिक्षक अनिल सिन्हा, पुतूल सिन्हा, सगुफ्ता प्रवीण आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version