profilePicture

पिलाती थी दूध, लगाती थी ितलक, फन को छेड़ा तो डस कर ली जान

मोतीपुर : सावन माह में जिस विषधर सांप को भगवान का रूप समझ कर लोग पूजा कर रहे थे. उसने ही शनिवार को एक महिला की जान ले ली. रोज दूध पिलाने के साथ उसके फन पर तिलक भी लगाया जा रहा था. हालांकि देर शाम महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने सांप को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 4:20 AM

मोतीपुर : सावन माह में जिस विषधर सांप को भगवान का रूप समझ कर लोग पूजा कर रहे थे. उसने ही शनिवार को एक महिला की जान ले ली. रोज दूध पिलाने के साथ उसके फन पर तिलक भी लगाया जा रहा था. हालांकि देर शाम महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने सांप को भी लोगों ने मार डाला. मामला मोतीपुर थाने के भटौलिया गांव का है. दरअसल हरेंद्र राय पेशे से किसान है. उनके घर के पास ही एक माइ स्थान है. वहां उनकी पत्नी रामसखी देवी पूजा करने जाती थी.

डेढ़ माह पूर्व माइ स्थान गयी ,तो उन्होंने देखा कि एक गेहुंअन सांप आकर रहने लगा है. उसने वहां पर बसेरा बना लिया. वह भगवान का रूप समझ कर पूजा करने लगी. माइ स्थान में सांप रहने की सूचना पर काफी संख्या में अगल-बगल गांव के ग्रामीण भी पहुंच कर पूजा अर्चना करने लगे. कई दिनों तक वहां मेला जैसी स्थिति बन गयी. रामसखी भी सांप को रोज दूध पिलाने से लेकर फन पर टीका भी करती थी. सांप उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाता था.

वह सांप की देखभाल करती. अक्सर सांप को हाथ में उठा कर खेलती थी. शनिवार को भी वह सांप को पानी पिलाने पहुंची. लेकिन सांप बार-बार उनके हाथ से निकल कर जाना चाहता था. उसे रोकने पर सांप ने फन काढ़ लिया. जिस पर रामसखी ने प्यार से फन पर दो बार चांटा जड़ दिया. सांप ने उनके हाथ में डस लिया. सांप का जहर फैलते ही उनकी स्थिति बिगड़ गयी. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में कांटी पीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. देर शाम परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया. सरपंच विजय गुप्ता ने घटना की पुष्टि की. मुखिया राजकुमार ने कबीर अंत्येष्टि की राशि दी है.

Next Article

Exit mobile version